कोरोना काल में कई एनजीओ/ट्रस्ट ने सराहनीय भूमिका निभाई है। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट उन्हीं में से एक है। ऐसे में सेवा व समर्पण की भावना से काम करने वाले एनजीओ / ट्रस्ट का सहयोग करना चाहिए। यह बात मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सीएमएस गोमतीनगर विस्तार परिसर में आयोजित ममता रत्न सम्मान समारोह में कही। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने अपनी धर्मपत्नी के निधन के बाद जिस संकल्प से काम किया है, वह सराहनीय है। न्यायमूर्ति एससी वर्मा, न्यायमूर्ति प्रदीप कांत, न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडेय, केजीएमयू वीसी विपिन पुरी, निदेशक पीजीआई डॉ. आरके धीमान, डॉ. शैलेंद्र मोहन त्रिपाठी केजीएमयू, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, परमवीर चक्र विजेता मनोज पांडेय के पिता गोपीनाथ पांडेय, डीएम कानपुर डॉ. राजेशखर, सीएमएस संस्थापक जगदीश गांधी, चेयरमैन एसआर ग्रुप पवन सिंह चौहान, अधिवक्ता मृदुल राकेश, कवि सर्वेश अस्थाना आदि का सम्मान हुआ।