लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों में गरीब,लाचारों एवं असहायों पर लुटा रही ममता, गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बडा पुण्य का कार्य है। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्य सराहनीय- जलशक्तिमंत्री उ0प्र0 सरकार, माननीय स्वतंत्रदेव सिंह ।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए आज एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आरोग्य मेला का आयोजन तिकोना पार्क करेहटा, लखनऊ में किया गया जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्तिमंत्री मा0 श्रीमान स्वतंत्रदेव सिंह जी उत्तर प्रदेश सरकार , पूर्व विधायक कैंट विधानसभा सभा श्री सुरेश चंद्र तिवारी जी एवं श्री राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कर कमलों द्वारा किया गया I मेले में उमाशंकर सिंह, जितेन्द्र लोधी, दिनेश कन्नौजिया, प्रभुनाथ गुप्ता, अंकित, शिवम दीक्षित, ललित कुमार एवं ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
सभी चिकित्सकों को श्रीमान स्वतंत्रदेव सिंह जी , पूर्व विधायक कैंट विधानसभा सभा श्री सुरेश चंद्र तिवारी जी एवं श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 2465 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया I मेले में केजीएमसी, पीजीआई के विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें 15 दिन की नि:शुल्क औषधि वितरित की गईI स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य शिविर दंत चिकित्सकों द्वारा लोगों का परीक्षण के साथ ही साथ 655 दंत रोगियों को दंत मेडिसिन टूथ पेस्ट, टूथ ब्रस दिये गये। 700 लोगो की निःशुल्क जांच के साथ ही साथ मेले में 500 कंबल 10 विकलांगों को ट्राई साइकिल, 10 बैसाखी एवं महिलाओं को 885 सैनेटरी किट वितरित की गई। इसके साथ ही महिलाओं में हो रही कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं स्त्री रोग के विषय में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें उपचार के लिये बताया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु एक संगोष्ठी की जिसमे महिलाओं में होने वाले बीमारियों कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर से बचाव और उपचार, महिलाओं में 5 साल में एक बार जांच आदि को जरूरी बताया स्वास्थ्य मेले में डाॅक्टरो ने जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया स्वास्थ्य मेलें में न्यू करेहटा, संजय नगर, गुलजार नगर, भरतपुरी ए, भरतपुरी बी, शान्तीनगर, मिलरोड, प्लाईवुड, तेलडिपो एवं अम्बेडकरनगर मोहल्ले के हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण के लिये उपस्थित रहें। यह जानकारी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा द्वारा दी गईI