खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से स्वस्थ वातावरण स्थापित करने एवं समाज के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने आज रजमन बाजार छावनी परिषद के स्टेडियम में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद के इस आयोजन का शुभारम्भ लखनऊ के सहायक पुलिस कमिश्नर अर्चना सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। अर्चना सिंह ने ममता ट्र्स्ट के साथ-साथ सभी युवा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिया और कहा की एक स्वस्थ और सशक्त भारत केलिय ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। उक्त अवसर ओर ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाज के हर वर्ग को सहायता पहुचा रहे राजीव मिश्रा ने युवाओं में जोश और जज्बा भरते हुए भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने में अपना सहयोग करने का आहवान किया। डॉ रंजीता शर्मा, प्रमोद शर्मा, मानस बाहरी तथा गौरव पांडेय ने होनहार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। आज 16 मैचों में 12लीग मैच की श्रंखला सम्पन्न हुई। कल दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर सुधीर यादव, जितेंद्र कनौजिया, सौरभ कुमार, किशोर यादव, सचिन मिश्रा, राजेश मिश्रा एवं राकेश भारती उपस्थित रहे।