Covid Relief Kit

कोविड रिलीफ किट और सैनिटाइज़र वितरण

मजलूमो व मजदूरो पर ममता की छाया,कोविड किट सहायता अभियान लाचारों को खूब भाया।:
लगभग 2 महीने से चल रहे दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान के अंतर्गत आज ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने ऐशबाग लकड़ी मंडी में कैम्प लगाकर मजलूम और मजदूरों को मास्क,सेन्टाइजर, भाप मशीन तथा हजारों जरूरतमन्दो को कोविड किट वितरित किया गया।वही चौराहों पर लगने वाले विभिन्न लेबर अड्डो पर ममता की विभिन्न टीमें पहुचंकर कोविड सहायता उपलब्ध कराई।इस मौके पर चीफ ट्रस्टी रजीव मिश्रा ने कहा कि जब तक कोरोना का तालाबंदी रहेगा हमारी टीम पूरी सक्रिय और समर्पण के साथ सहायता पहुचती रहेगी। संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के कोने कोने से विभिन्न संस्थाओं, प्रबुद्ध जनों,महान हस्तियों के साथ साथ मजलूम व मजदूरों के बीच से भी ट्रस्ट के इस महाअभियान की खूब प्रशंसा आ रही है।

केजीएमयू सहित अनेकानेक अस्पतालों को कोविड किट उपलब्ध कराकर फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं व तीमारदारों केलिय ममता ट्रस्ट के सहायता अभियान को प्रबुद्व जनों ने कहा अद्भुत,अप्रतिम एवं अविस्मरणीय
चाहे कोरोना की पहली लहर का कोविड खाद्यान वितरण महाअभियान हो अथवा दूसरी लहर में चल रहे दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान हो ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने मिसाल कायम किया है,लखनऊ के एक कोने से दूसरा कोना हो,पटरी दुकानदार से ठेले खुमचे वाले हो,रिक्शा चालक से ऑटो चालक हो,बूढ़ी दादी से लेकर मंदिरों मस्जिदों,गुरुद्वारों पर बुजुर्ग असह्यय हो,पंडित से लेकर मौलवी हो, वृद्धाश्रमो से लेकर मूक बधिर बालक हो,यहां तक कि स्वस्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी,सफाईकर्मी,नगरनिगमकर्मी,रंगकर्मी,संगीतकार,गीतकार,राहगीर किसी को भी बिना भेदभाव सहायता मुहैया कराई जाती है, उक्त विचार चीफ ट्रस्टी एवं अभियान संचालक रजीव मिश्रा ने व्यक्त किये। आज इसी क्रम में मेडिकल कालेज लखनऊ को 2200 N95 मास्क,300 सर्जिकल मास्क,300 सर्जिकल ग्लव्स,5100 परीक्षण ग्लव्स ,80 लीटर हैंड सेनेटाइजर तथा 94 स्टीम वेपोराइजर अस्पताल प्रशासन को मुहैय्या कराया गया।साथ ही अम्बरगंज पुलिस चौकी के निकट कैम्प लगाकर जरूरतमन्दों को कोविड किट वितरित किया गया। संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वान प्रोफेसरों,बरिष्ठ एवं लोकप्रिय प्रशासकों,अधिकारियों, मूर्धन्य समाजसेवियों,आध्यत्म, योग,पर्यावरण तथा साहित्य से जुड़े ख्यातिप्राप्त हस्तियों ने, चीफ ट्रस्टी एवं गरीबो की सेवा के साथ सोने जागने वाले श्री रजीव मिश्रा के दृढ़ता, संकल्प,और समर्पण को श्लाघनीय कहते हुए अपनी शुभकामना भी भेजी है।वितरण व प्रबन्धन में अमन तलवार,समीर रस्तोगी,हर्ष रस्तोगी,महेंद्र राजपूत, उमाशंकर,का विशेष योगदान रहा।




Sanitization

सेनेटाईजेशन

ममता के चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने स्वयं किया सेनेटाइजेशन:-
सम्पूर्ण शहर कोविड मुक्त सेनेटाईजेशन महाअभियान के पाँचवे दिन ट्रस्ट द्वारा संचालित 11 सेनेटाईजेशन रथों का निरीक्षण करने निकले तो स्वयं भी सेनेटाइज मशीन पीठ पर लाद लिया और ऐशबाग कोतवाली तथा सहायक आयुक्त कार्यालय को सेनेटाइज करने में जुट गए,वंहा उपस्थित जनसमुदाय यह देखकर बरबस ही कहने लगे ,यह सब तो सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल है,इससे प्रेरित होकर लोगो को सेवा कार्यो में लगना चाहिए। मौके पर स्वयंसेवको और उपस्थित जनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि परिहित सरिस धरम नहि भाई ।परपीडा नहि सम अधमाई।।हमे जरूरतमन्दों की हमेशा मदद करनी चाहिए और पूरी मानवता को अपना परिवार मानना चाहिए।

ममता ट्रस्ट का दवाई एवं कोविड रिलीफ किट सहायता अभियान, गरीब,लाचार,पीड़ित जरूरतमन्दों का सम्मान
कोरोना का प्रकोप समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर रही है, परन्तु जो गरीब है, लाचार है,पीड़ित है,उनकी दशा देखकर मानवता सिहर उठती है,उनकी जरूरत को इस संकटकाल में पूरा करने का वीणा ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने उठाया है।उक्त विचार ममता ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं बरिष्ठ समाज सेवक राजीव मिश्रा ने दवाई एवं कोविड किट वितरण के दौरान व्यक्त किये।बकौल राजीव मिश्रा'हमारी पूरी टीम ऐसे जरूरतमन्दों केलिय 24*7पूरे लखनऊ एवं आस पास के क्षेत्रों में निरन्तर सहायता पहुचाने का कार्य कर रहे है।

ममता ट्रस्ट के सम्पूर्ण शहर कोविड मुक्त सेनेटाईजेशन महाअभियान का राज्यपाल ने किया शुभारम्भ:-
कोरोना की दूसरी लहर का कहर इतना भयानक था कि सम्पूर्ण मानवता कराह उठी,ऐसे में नरसेवा नारायणसेवा की पर्याय बन चुकी ममता चैरीटेबल ट्रस्ट गरीब लाचारों केलिय देवदूत बनकर दवाई एवं कोविड रिलीफ किट सहायता अभियान चलाया,2महीने से ज्यादा दिनों तक शहर के पूरे 110 वार्डो के जरूरतमन्दों को लाखों की संख्या में कोविड किट,भाप मशीन,ओक्सिजन आदि वितरित किये। कोरोना को हराने केलिय एक बार फिर से ममता ने कमर कस लिया ,इसी क्रम में आज सम्पूर्ण शहर कोविड मुक्त सेनेटाईजेशन महा अभियान के 11 रथों को महामहिम राज्यपाल ने राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।राज्यपाल ने राजीव मिश्रा तथा उनकी पूरी ममता टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं यह हम सबके लिये गौरव की बात है।ममता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लाचार ,मजलूम,मजदूर और जरूरतमन्दों के मसीहा राजीव मिश्रा ने बताया कि 11 सेनेटाईजेशन रथ दिन रात पूरे लखनऊ में घर घर ,बस्ती बस्ती,बाजार बाजार जाकर सेनेटाईजेशन करेगी।यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक सम्पूर्ण शहर सेनेटाईज न हो जाय। शुभारम्भ के इस अवसर पर ममता टीम ने कोरोना मुंक्त शहर केलिय मानव श्रंखला का निर्माण किया जो राजभवन गेट संख्या 2 से विधानसभा तक लम्बी श्रंखला बनी।कार्यक्रम का संचालन संरक्षक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने किया।