Blood Donation

रक्त दान

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केजीएमयू न ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक डॉ. जगदीश गांधी, केजीएमयू के कुलपति डॉ. विपिन पुरी, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके 'ठाकुर एवं उत्तरी रेलवे के डीआरएम एसके सपरा ने लोगों को रक्तदान के' लिए प्रोत्साहित किया। रक्तदान शिविर में उत्तराखंड जूता अखाड़े के महामंडलेश्वर . यतीन्द्र गिरी महाराज एवं विवेकानंद नैमिषारण्य के विद्या चेतन महाराज भी मौजूद थे। कुलपतिं डॉ. पुरी ने कहा कि एक रक्तदान 3 मरीजों का जीवन बचाता है। रक्तदान महादान है। चिविवि ट्रांसफ्यूजन विभाग की लिभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा बताया कि कौन-कौन से लोग रक्‍्तदात कर सकते हैं। रक्तदान से शरी को क्या लाभ होता है। इस अवसर पर डीआरएम श्री सपस ने भी रक्तदान किंयां। शिविर में 201 रक्‍तदाताओं ने रक्तदान किया।